आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तमाम शिकायतों के बाद भी जानकीपुरम विस्तार स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों की समस्याएं तो एलडीए पहले ही नहीं खत्म कर पा रहा था। इस बीच लखनऊ में पैर पसार रहे जानलेवा डेंगू के खतरे के दौरान सृष्टि अपार्टमेंट के दोनों बेसमेंट में पानी भरने से आवंटियों की परेशानी में इजाफा हो गया है। अपार्टमेंट के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को वायरल फीवर होने के बाद शनिवार को एलडीए से जलभराव के कारण उत्पन्न गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व फॉगिंग करवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- एलडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात कर सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों ने बताईं समस्याएं, बोले दो साल से दे रहें प्रार्थना पत्र, इंजीनियर नहीं दे रहें ध्यान
सृष्टि आपर्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन की ओर से एलडीए वीसी को भेजे गए पत्र में आवंटियों ने कहा है कि करीब दस साल पुरानी योजना होने के बाद भी आज तक एलडीए पूरा नहीं करा सका है। अपार्टमेंट में लीकेज-सीपेज व बारिश के पानी के चलते दोनों बेसमेंट में जलभराव हो गया है। आवंटियों व उनके परिवार के खासकर मासूम बच्चों को बिमारियों से बचाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व फॉगिंग करवाई जाए।
यह भी पढ़ें- एलडीए VC ने किया सृष्टि-स्मृति अपार्टमेंट का निरीक्षण, घटिया निर्माण व कमियां देख हुए नाराज, दिए जांच के आदेश, डेडलाइन की तय, मासूमों के चेहरे पर भी बिखेरी मुस्कान
इस बारे में सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन के सचिव व मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि अपार्टमेंट व उसके परिसर की सड़क बनवाने में एलडीए के इंजीनियरों ने भारी अनिमितताएं बरतीं हैं, यहीं वजह है कि अपार्टमेंट के बेसमेंट में बिल्डिंग व सड़क के रिसाव से पानी भरा रहता है, जिसके बारे में दर्जनों बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन इसका स्थायी समाधान एलडीए की ओर से अब तक नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- अपार्टमेंट की खराब लिफ्ट के लिए LDA से मिन्नतें करतें रहें लोग, नहीं पसीजे अफसर, 11वीं मंजिल पर रह रहे आवंटी की हुई मौत
शनिवार शाम तक अपार्टमेंट के करीब आधा दर्जन लोगों को वायरल फीवर की चपेट में आने की बात सामने आयी है। ऐसे में एलडीए को चाहिए की आवंटियों के हितों को ध्यान में रखते हुए न सिर्फ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व फॉगिंग कराए बल्कि लीकेज-सीपेज समेत अन्य समस्याएं को दूर कराकर बेवजह प्रताड़ना झेल रहे आवंटियों को राहत पहुंचाए।