आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बहराइच। यूपी के बहराइच में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कर्नाटक निवासी श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जा रही एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर की कंटनेर से भिड़त होने के चलते सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना पाकर बहराइच-लखीमपुर खीरी हाईवे पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- UP: एक्सप्रेसवे पर खड़ी डंपर में बोलेरे के घुसने से चार महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत, दो घायल
बहराइच के मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस को आज सुबह करीब छह बजे जानकारी मिली थी कि बहराइच-लखीमपुर मार्ग स्थित नैनिहा के पास ट्रक और टेंपो ट्रैवलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत तेज होने के कारण टेंपो ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच शव को बाहर निकाला, जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां दो अन्य घायलों की भी मौत हो गयी। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित स्कार्पियों को कंटेनर ने मारी टक्कर, नौ की मौत
वहीं इतने बड़ सड़क हादसे की जानकारी लगने पर डीएम बहराइच व एसपी बहराइच ने मिहीपुरवा सीएससी पहुंचकर घायलों का हाल जाना और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सीएम योगी ने जताया शोक
वहीं सीएम योगी ने भी श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।