आरयू ब्यूरो, लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या में एक घर में गुरुवार रात भीषण ब्लास्ट के साथ पूरा मकान जमींदोज हो गया, जिसके मलबे में दबकर तीन मासूमों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कई और के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी की इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसएसपी, सीओ समेत कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
मिली जानकारी के मुताबिक, कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव निवासी रामकुमार उर्फ पारसनाथ गांव के बाहर घर बनवाकर रह रहे थे। गुरुवार रात धमाके की तेज आवाज के साथ उनका मकान गिर गया। आवाज सुनकर आस-पास के लोगों मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। जहां रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के पांच लोगों मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां जांचकर डाॅक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं जेसीबी की मदद से देर रात तक मलबा हटाया जा रहा था। शुरुआती जांच में पटाखा ब्लास्ट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन रात तक पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से इस पर कुछ नहीं जवाब आया है। घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को एक फटा सिलेंडर और कुकर मिला है।
यह भी पढ़ें- UP: कोचिंग सेंटर में भीषण धमाके में दो छात्रों की दर्दनाक मौत, नौ घायल
पुलिस का कहना है कि अभी हमारा पूरा ध्यान मलबे में दबे लोगों को निकालने पर हैं। तीन बच्चों सहित पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं जिला अस्पताल के ईएमओ आशीष पाठक ने बताया कि घटना के बाद पांच लोगों को अस्पताल लाया गया था। पांचों मृत अवस्था में थे। सभी का शरीर जला हुआ था। मृतकों में तीन बच्चे और दो अन्य लोग हैं।