आरयू ब्यूरो,लखनऊ। सपा के संस्थापक सदस्य आजम खान की एक मुसीबत पूरी तरह खत्म नहीं होती है कि दूसरी आ टपकती है। अब रामपुर में आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का छापा पड़ा है। ईडी की टीम जांच के लिए लखनऊ से रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के कैंपस में पहुंची है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम तहसीलदार प्रमोद कुमार के साथ आजम खान की यूनिवर्सिटी गई है। साथ में राजस्व टीम भी है।
जानकारी के मुताबिक राजस्व टीम 250 बीघा शत्रु संपत्ति के मामले की जांच करने पहुंची है। मौके पर लखनऊ की ईडी टीम और स्थानीय राजस्व के अधिकारी मौजूद हैं। ईडी ने आजम खान और उनसे जुड़े अन्य मामलों की रिपोर्ट जिलाधिकारी से मांगी थी। अब आज ईडी की टीम और रामपुर राजस्व विभाग के अधिकारी दोनों मिलकर यूनिवर्सिटी में शत्रु सम्पत्ति की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली आजम खान को जमानत, पर जेल में ही अभी होगा रहना
बता दें कि अभी मंगलवार को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शत्रु संपत्ति हड़पने के मामले में आजम खान को अंतरिम जमानत दी थी। अदालत ने रामपुर के जिलाधिकारी को 30 जून, 2022 तक जौहर विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित शत्रु संपत्ति का कब्जा लेने और एक चहारदीवारी खड़ी करने का निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने अपने निर्देश में कहा कि जमीन का कब्जा लेने की कवायद जिलाधिकारी रामपुर की संतुष्टि के मुताबिक पूरा होने पर आजम खान की अंतरिम जमानत, नियमित जमानत में तब्दील हो जाएगी।