आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अब आजम खान के खिलाफ हाल में गवाह को धमकाने समेत दो मुकदमे दर्ज किए गए है। जिसे वापस लेने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के डीजीपी से आज मुलाकात की है। सपा नेताओं का कहना है कि कोर्ट में चल रहे एक मामले के गवाह की ओर से आजम खान के खिलाफ निराधार और झूठी एफआइआर दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में सपा नेता नरेश उत्तम की अगुवाई में सपा प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पूर्व मंत्री आजम खान का स्वास्थ्य काफी दिनों से अत्यंत खराब है। वह मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती थे। स्वास्थ्य सम्बन्धी गंभीर दिक्कतों से पीड़ित आजम खान चलने-फिरने में भी पूरी तरह से समर्थ नहीं हैं। ऐसे में उनके खिलाफ गवाह को धमकाने का आरोप पूरी रह बेबुनियाद है।
यह भी पढ़ें- आजम खान पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा तो एसपी से मुलाकात कर अब्दुल्ला ने कहीं ये बातें
सपा नेताओं ने कहा कि आजम खान के खिलाफ कई अन्य मुकदमे भी विचाराधीन हैं। उन मामलों में वह कोर्ट में उपस्थित होते रहे हैं। उनके खिलाफ गवाह को धमकाने और डराने का आरोप पूरी तरह निराधार है। प्रतिनिधिमंडल ने मुकदमा वापस लेने की मांग की। बता दें कि कुछ दिन पहले आजम खान के बेटे और स्वार सीट से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने भी इस मामले में एसपी से मुलाकात कर मुकदमे वापस लेने की मांग की थी।