आजम खान पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा तो एसपी से मुलाकात कर अब्दुल्ला ने कहीं ये बातें

आजम खान पर मुकदमा
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश से विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर रामपुर में एक और मुक़दमा दर्ज किया गया है। आजम खान पर एक गवाह को जान से मारने के आरोप में एफआइआर दर्ज की गई। आजम के अलावा कोतवाली थाने में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आजम खान समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ एक मामले के गवाह को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक नन्हे नाम के एक व्यक्ति ने यह आरोप लगाया है।

आजम खान और उनके समर्थकों पर बुधवार को मुकदमा दर्ज होने के बाद आज आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म ने रामपुर एसपी अशोक कुमार शुक्ला से मुलाकात की। अब्दुल्ला ने कहा कि तीन साल पहले रामपुर में एक तमाशा चला था। भैंस, बकरी चोरी और तमाम मुकदमे मेरे पूरे परिवार पर लगाए गए थे।

उन सभी का ट्रायल रामपुर में चल रहा है, लेकिन आज सुबह खबर आई कि किसी ने एफआइआर कराई है कि आजम खान या चार पांच लोग आए और उन्होंने धमकी दी। अब्दुल्ला ने कहा, जो आदमी मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट होकर आया हो, और अभी अपने घर में जिंदगी ओर मौत की लड़ रहे हों, उसके लिए क्या ये मुमकिन है?

वहीं अब्दुल्ला आजम ने कहा कि अगर कानून बचा ही नहीं है तो ये बता दें। हमारा अंजाम क्या है ये बता दें? सब फैसला पुलिस ही कर दे। ज्यूडिशियल सिस्टम का कोई मुकदमा बचा ही नही है। अब्दुल्ला ने कहा कि एसपी रामपुर ने कहा है कि हम इसकी जांच कराएंगे। अब्दुल्ला ने एसपी से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि राजनीतिक शत्रुता की वजह से यह मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

यह भी पढ़ें- आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी में फहराया 220 फीट ऊंचा तिरंगा, PM-CM पर लगाया तानाशाही का आरोप

अब्दुल्ला से मिलने के बाद एसपी रामपुर अशोक कुमार शुक्ला ने बताया की अब्दुल्ला इसलिए मिलने आए थे, क्योंकि आजम खान पर एक नया मुकदमा दर्ज हुआ है। आजम खान के ऊपर जो मुकदमे दर्ज हैं उनका लोअर कोर्ट में ट्रायल चल रहा है, और गवाही हो रही है।

बता दें कि आजम खान के खिलाफ अवैध कब्जे, धमकी देने, रंगदारी मांगने, आपराधिक साजिश रचने और चोरी के 90 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उन्हें साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था और वह 27 महीने तक जेल में थे।

यह भी पढ़ें- फिर बिगड़ी आजम खान की तबीयत, मेदांता के ICU में भर्ती