आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर एक बार फिर बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों ने राजधानी लखनऊ के ईको गार्डेन में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। योगी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने सोमवार से ईको गार्डेन में अपना तीन दिवसीय प्रदर्शन शुरू करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर सरकार ने दो दिन में अपना फैसला नहीं लिया तो अभ्यर्थी घर-घर जाकर भाजपा के वादाखिलाफी की बात जनता को बताएंगे।
नियुक्ति और कमेटी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर आज ईको गार्डन में हजारों की संख्या में प्रदेशभर से नारे लिखी तख्तियां और बैनर लेकर जुटे अभ्यर्थियों ने योगी सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। अभ्यर्थियों का कहना था कि उन लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गयी थी।
यह भी पढ़ें- B.edTET2011 के अभ्यर्थियों से मिलकर बोले योगी के मंत्री, इनकी नाराजगी से लोकसभा चुनाव में आएंगे बहुत बुरे परिणाम
अभ्यर्थियों के संगठन के पदाधिकारी सुनील यादव ने बताया कि छह महीना बीतने के बाद भी आज तक कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। वहीं हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक खरे द्वारा अभ्यर्थियों के लिए ड्राफ्टिंग कराई गयी थी, लेकिन अभी तक सरकार उस पर भी निर्णय नहीं कर सकी है। सुनील यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार ने कमेटी के नाम पर बेरोजगारों को गुमराह किया है। जिससे उन लोगों में काफी असंतोष का माहौल है।
यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहें B.ed TET के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, गर्भवती समेत दर्जनों घायल, दो गिरफ्तार
वहीं संगठन की एक अन्य पदाधिकारी रुकसाना खान ने कहा कि अभ्यर्थियों के बारे में सरकार को दो दिन के अंदर फैसला लेना होगा। तीन दिवसीय चलने वाले उन लोगों के प्रदर्शन के दौरान अगर सरकार ने बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में फैसला नहीं लिया तो इसके बाद उन लोगों का प्रदर्शन जन आंदोलन में बदल जाएगा। सरकार द्वारा छले गए अभ्यर्थी भाजपा की वादाखिलाफी और झूठ के खिलाफ लोकसभा चुनाव में प्रचार कर जनता को उसकी असलियत बताएंगे।
यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्यक्ष ने B.ed TET के अभ्यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात
प्रदर्शन करने वालों में वीरेंद्र पाल सिंह, संजय सिंह, नेपाल सिंह, हैप्पी राव, राहुल गुप्ता, नीलेश शुक्ला, रोजी कमली, अन्यया त्रिपाठी, रवि सक्सेना, विजय यादव, सौम्या गुप्ता, पूजा शुक्ला, नीलम वर्मा, राकेश यादव, विनय पांडेय, अशोक वर्मा समेत हजारों अभ्यर्थी मौजूद रहे।