आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग कर हजारों लोगों ने जहां खुद को गौरवन्वित महसूस किया वहीं कुछ छात्रों को आज का योग भारी पड़ गया। कार्यक्रम के दौरान बारिश होने से भीगे दर्जनों छात्र-छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। ठंड और बुखार की शिकायत पर आनन-फानन में उन्हें लोकबन्धु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 21 छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया वहीं इतने ही छात्रों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़े- बारिश के बीच मोदी ने 51 हजार लोगों के साथ किया योग, नमक से की योग की तुलना
लोकबन्धु अस्पताल के डॉक्टर पीएन अहिरवार ने बताया कुल 42 छात्र-छात्राओं को अस्पताल लाया गया था। जिसमें से दोपहर एक बजे तक 21 बच्चे अस्पताल में भर्ती है, जबकि बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। डॉक्टर के अनुसार किसी बच्चे की हालत गंभीर नहीं है, छात्रों को बुखार के साथ ठंड लगने की शिकायत है। भर्ती छात्रों का इलाज किया जा रहा है।
वहीं अस्पताल पहुंचे छात्रों का कहना था कि बड़ी संख्या में छात्रों की तबियत खराब हुई थी। काफी बच्चे दूसरे प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में अपने घरवालों के साथ इलाज के लिए गए है।
यह भी पढ़े- राजभवन में रामदेव के साथ राज्यपाल और योगी ने किया योग, देखें तस्वीरें
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया था। कार्यक्रम के दौरान बारिश होने से बच्चों ने खुद को योगा मैट से बचाने का प्रयास किया था, हालांकि अधिकतर इसमे नाकामयाब होते दिखे।
बच्चों के साथ राजधानीवासियों की इस तरकीब को देख खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मंच से कहना पड़ा था कि योग का फायदा हम जानते थे, लेकिन बारिश के दौरान योग मैट का इस्तेमाल कैसे हो सकता है यह भी लखनऊ वालों ने दिखा दिया।
यह भी पढ़े- मोदी के आने से पहले ही पकड़े जाने लगे संदिग्ध छात्र, योगी को दिखाए जा चुके हैं काले झंडे