गोसाईंगंज में छह दिन से लापता बच्‍ची की बेरहमी से हत्‍या, लाश का हाल देख कांपी ग्रामीणों की रूह, दरिंदगी की भी आशंका

बच्ची की हत्या
घटनास्थल पर जांच करते एसएसपी साथ में अन्य अधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। छह दिन पहले घर से निकली मासूम की गुरुवार को गोसाईंगंज के बक्‍कास इलाके में लाश मिली है। दस वर्षीय बच्‍ची की बेरहमी से गला रेतकर हत्‍या करने के साथ ही धारदार हथियार से उसके शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर भी वार किए गए थे।

शव मिलने के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर जुटे ग्रामीणों की लाश की हाल देख रूह कांप गयीं। सूचना पाकर मौके पर गोसाईंगंज पुलिस के अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपीआरए विक्रांत वीर समेत पुलिस के अन्‍य अधिकारी फॉरेंसिक की टीम ने पहुंचकर छानबीन की।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच साल की बच्‍ची के साथ हैवानियत, हत्‍या के बाद कुल्‍हाड़ी से काटी गर्दन, बोरे में मिली अर्द्धनग्‍न अवस्‍था में लाश, भड़के लोग

पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना था कि किसी जानने वाले ने ही बच्‍ची के साथ हैवानियत दिखाने के बाद पकड़े जाने के डर से उसकी हत्‍या कर दी होगी। हालांकि पुलिस रेप की बात पर फिलहाल कुछ खुलकर नहीं बोल रही है।

बच्ची की हत्या

यह भी पढ़ें- TV देखने घर से निकली बच्‍ची की दरिंदगी के बाद हत्‍या! पुलिस की करतूत से फिर शर्मिंदा हुआ अदब का शहर

बताया जा रहा है कि गोसाईंगंज निवासी दस साल की बच्‍ची कक्षा एक की छात्रा थी। आठ नवंबर को वह अपने छोटे भाई को ढ़ूढने घर से निकली थी। भाई तो लौट आया, लेकिन बच्‍ची का कुछ पता नहीं चला। काफी तलाश के बाद परिजनों ने अगले दिन नौ नवंबर को गोसाईंगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। जिसके बाद से पुलिस बच्‍ची का पता लगाने का दावा कर रही थी।

आज सुबह झाड़ियों में बच्‍ची की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। शव से तेज दुर्गंन्‍ध उठ रही थी, जबकि उसके कपड़े अस्‍त-व्‍यस्‍त थे। वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने बच्‍ची को तलाश करने में कोताही बरती थी, पुलिस अगर ऐसा नहीं करती तो मासूम आज जिंदा होती।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में छह साल की बच्‍ची की रेप के बाद बेरहमी से हत्‍या, पिता का दोस्त ही निकला हत्यारा

___________________________________________________________

नौ नवंबर को छात्रा की गुमशुदगी के संबंध में गोसाईंगंज में मुकदमा लिखा गया था। जिसके बाद से पुलिस व छात्रा के परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। आज छात्रा की लाश मिलने पर उसे पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट व विवेचना में सामने आए वैज्ञानिक तथ्‍यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  कलानिधि नैथानी, एसएसपी लखनऊ