आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में बुधवार को महिला सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खुल गयी है। चौक इलाके से आज अपने भाई के साथ जा रही 22 वर्षीय छात्रा पर शोहदे ने सरेराह एसिड अटैक कर दिया। इस हमले से बहन को बचाने के चक्कर में भाई भी बुरी तरह झुलस गया है। घटना को अंजाम देने के बाद शोहदा मौके से भागने में सफल रहा। फिलहाल तेजाब के हमले में झुलसे भाई-बहन को इलाज के लिए केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है। पुलिस छात्रा के पिता की तहरीर पर मनबढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सहादतगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती नेशनल पीजी कॉलेज से ग्रेजुएट है। साथ ही वह नीट की छात्रा है। युवती का मौसेरा भाई केजीएमयू से एमबीबीएस सेकेंड ईयर का छात्र है। सुबह करीब आठ बजे छात्रा भाई के साथ एजुकेशन से संबंधित काम से जा रही थीं। तभी चौक स्टेडियम के पास एक शोहदे ने उसपर एसिड अटैक कर दिया। बहन को बचाने के चक्कर में भाई भी तेजाब की चपेट में आने से बुरी तरह जल गया। हमले के बाद शोहदा मौके से भाग निकला।
हमलावर की तलाश में लगी तीन टीमें, जल्द होगा गिरफ्तार
डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे सहादतगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती अपने भाई के साथ कहीं जाने के लिए चौक क्षेत्र के स्टेडियम के सामने खड़ी थीं, तभी अज्ञात युवक भाई-बहन पर एसिड फेक भाग निकला। हमले में झुलसे भाई-बहन को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है।
साथ ही मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए हमला करने वाले युवक की तलाश में डीसीपी क्राइम, इंस्पेक्टर चौक व चौकी प्रभारी चौक के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें लगाई गयीं हैं। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहें हैं, जल्द ही हमलावर का पता लगाकर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
बहन पांच तो दस प्रतिशत झुलसा भाई
वहीं केजीएमयू की ओर से बताया गया कि छात्रा के चेहरे और दोनों बांह तेजाब से झुलस गए हैं, जबकि छात्र की पीठ और दाहिनी बांह जल गई है। दोनों का इलाज केजीएयमू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉ. रवि कुमार सिंह व प्रो. बृजेश मिश्रा की देख-रेख में चल रहा है। बहन पांच प्रतिशत, जबकि भाई दस प्रतिशत तक झुलसा है, हालांकि दोनों की हालत खतरे के बाहर है।