आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले मामले का खुलासा हो गया है। इसके पीछे तीन नाबालिग बच्चों का हाथ पाया गया है, जिन्होंने नादानी में ये शरारत करके पूरे लखनऊ की पुलिस को हिला दिया था। लखनऊ पुलिस ने स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी के मामले में आईपी एड्रेस ट्रेस करके खुलासा किया है।
इस संबंध में डीसीपी साउथ ने बताया कि जांच में पाया गया है कि नाबालिग बच्चों ने नादानी में स्कूल की ईमेल आईडी पर मेल भेजा था। पुलिस का कहना है कि गेमिंग साइट पर बच्चों की आपस में दोस्ती हुई थी। इसी चैटिंग ऐप के माध्यम से बच्चों के द्वारा धमकी वाला मेल फॉरवर्ड किया गया था। डीसीपी ने कहा कि फिलहाल बच्चों की भूमिका किसी भी तरह से संदिग्ध नही पाई गई है। इसलिए बच्चों के अभिभावकों को वार्निंग देकर छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें- फिर मिली लखनऊ के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अध्यापक-अभिभावको में दहशत
बता दें कि बीती 15 मई को बिरला ओपन माइंड इंटरनेशन स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलने के बाद प्रिंसिपल की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। लखनऊ पुलिस की सर्विलांस टीम के साथ एटीएस भी मामले की जांच कर रही थी। जिसमें पता चला था कि अलग-अलग राज्यों के तील बच्चों ने गेमिंग चैट के जरिए शरारत करते हुए स्कूल को धमकी भेजी थी।