आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बदायूं। बदायूं जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी स्थित एक घर में दो बच्चों की निर्मम हत्या के बाद गुरुवार को मामले के एक अन्य आरोपित को बरेली से गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड के दूसरे आरोपित जावेद पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस संबंध बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूं दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपित जावेद ने पुलिस कार्रवाई के दबाव में जनपद बरेली के बारादरी थाने के सैटेलाइट चौकी पर आत्मसमर्पण किया है। उनके अनुसार, आरोपित ने अपना एक वीडियो भी सार्वजनिक किया है। प्रियदर्शी ने बताया कि सूचना पर जनपदीय पुलिस उसे बदायूं लाकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।
दूसरी ओर जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहा है कि मैं तुरंत वहां से आया बदायूं के लिए वहां पब्लिक बहुत थी मैं सीधा दिल्ली भाग गया। मैं अब सीधा बरेली आया हूं, अपने आप को सरेंडर करने के लिए। मेरे पास कई लोगों की कॉल रिकार्डिंग है। लोगों ने फोन किया कि तुम्हारे भाई ने ये कांड कर दिया है। वो मेरा बड़ा भाई था, लेकिन उसने जो किया उसमें मेरा कोई रोल नहीं है। मैं सीधा शरीफ आदमी हूं। उसने जो किया उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। मेरा नाम मोहम्मद जावेद है। जिस घर में मर्डर हुआ उस घर से हमारे अच्छे ताल्लुकात है। मैं मां कसम खाता हूं मैने कुछ नहीं किया।”
यह भी पढ़ें- अंबेडकरनगर में घेराबंदी कर सगे भाईयों को गोलियों से भूना, डबल मर्डर के पीछे सामने आयी ये वजह
बता दें कि सिविल लाइंस थाना इलाके में साजिद अपनी दुकान के सामने वाले विनोद सिंह के घर पहुंचा था। इस दौरान विनोद घर पर नहीं थे। साजिद ने विनोद की पत्नी संगीता से पांच हजार रुपये यह कहकर मांगे थे कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है और उसकी डिलीवरी होने वाली है। जिसपर संगीता ने पति से फोन पर बात करने के बाद उसे रुपये दे दिए। इसके बाद साजिद घर की छत पर चला गया, जहां संगीता के दोनों बच्चे 12 वर्षीय आयुष और छह वर्षीय आहान थे। साजिद ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य भाई घायल हो गया। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद साजिद भी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया, जबकि जावेद की तलाश चल रही थी। पुलिस ने उसपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया था।