आरयू हेल्थ डेस्क। ठंड अपने साथ कुछ बीमारियां भी लाती है। ये मौसम में उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो सकती है जो जोड़ों के दर्द, गठिया या फिर बढ़े यूरिक एसिड की समस्या से ग्रसित हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो जिन लोगों को बढ़े हुए यूरिक एसिड की समस्या होती है, वो इस मौसम में अपना और भी ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में यूरिक एसिड के बढ़ने का और भी खतरा रहता है। इसलिए ठंड के मौसम में इस परेशानी को झेल रहे लोग डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर यूरिक एसिड की मात्रा को कंट्रोल में कर सकते हैं।
यदि आपको यूरिक एसिड की समस्या है तो लाल चेरी अपने रूटीन में जरूर शामिल करें। इसमें इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो यूरिक एसिड को नियंत्रित करने का काम करते है। इसके अलावा शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द या फिर सूजन हो उसमें भी राहत दिलाती है।
सेब का करें सेवन
इस मौसम में सेब आपकों काफी राहत पहुंचा सकता है। ये तो आपने कई लोगों को कहते हुए सुना होगा कि रोजाना एक सेब खाना सेहत के लिए अच्छा होता है, लेकिन क्या आपको ये पता है सेब यूरिक एसिड की मात्रा को शरीर में नियंत्रित करने का काम भी करता है। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि सेब में मेलिक एसिड होता है जो खून में यूरिक एसिड की मात्रा को कंट्रोल में रखता है।
नारियल पानी
नारियल पानी जितना पीने में लजीज होता है उतना ही सेहत के लिए अच्छा होता है। नारियल पानी शरीर को डिटॉक्स करता है। साथ ही आपके शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाता है।
इस्तेमाल करें ग्रीन टी
ग्रीन टी सेहत के लिए फायदेमंद होती है ये तो आपने कई लोगों से कहते हुए सुना होगा। यहां तक कि कुछ लोग साधारण चाय और कॉफी की जगह सुबह नाश्ते में ग्रीन टी ही लेते हैं। ग्रीन टी ना केवल आपके शरीर से फैट को जमा ना होने देने का काम करती है, बल्कि ये शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा को भी कंट्रोल करती है।
ओट मील, दलिया रोज खाएं
ओट मील और दलिया दोनों ही सेहत के लिए अच्छे होते हैं। यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए डाइट में इन दोनों चीजों को शामिल करें।
डाइट में जरूर शामिल करें विटामिन सी-डी
यूरिक एसिड से परेशान लोग अपनी डाइट में विटामिन सी और विटामिन डी से भरपूर फूड्स को जरूर खाएं। ये दोनों विटामिन्स शरीर में यूरिक एसिड को नियंत्रित करने का काम करते हैं।