आरयू वेब टीम। यूपी में कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। जालौन में मौसम ने अचानक करवट बदली और ठंडी हवाओं ने दस्तक दी। इसके बाद से लोगों भीषण गर्मी से राहत मिली और मौसम भी सुहावना हो गया। यहां के कुछ ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है, हालांकि सुबह से ही यहां आसमान में चारों तरफ बादल मंडरा रहे थे और शाम को तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली। दूसरी ओर वाराणसी में शाम होते-होते तेज हवाओं ने तपिश को कम किया। साथ ही बूंदाबांदी भी हुई।
दरअसल, आईएमडी की चेतावनी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर समेत कई जिलों का मौसम बदला और यहां पर बीती रात झमाझम बारिश होनी लगी। इस बारिश के दौरान लोग जाम में फंस गए। वहीं इसका असर बुंदेलखंड इलाके में भी देखने को मिला। जालौन में सुबह से ही मौसम का मिजाज नरम दिखाई दिया और देर शाम को ओलों के साथ तेज बारिश हुई। इस बारिश से लोगों को राहत मिली तो तापमान में भी 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें- सर्द हवाओं ने बदला मौसम का तेवर, IMD ने जारी की बारिश-तूफान की चेतावनी
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के 23 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। इसका असर बीती रात दिल्ली के एनसीआर में देखने को मिला। देर रात नोएडा में झमाझम बारिश हुई और मौसम का मिजाज ठंडा हो गया। जालौन जिले में सुबह से ही आसमान में काले बादल मरा रहे थे। हालांकि, दोपहर को धूप निकली, लेकिन इसके बाद शाम को तेज बारिश हुई और जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। यहां पर तापमान 42 डिग्री पर था और बारिश होने के बाद 32 डिग्री तक पहुंच गया।