आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमण के साथ ही प्रदूषण से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता शनिवार को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है, हालांकि, मौसम विभाग (आइएमडी) का अनुमान है कि शीतलहर एवं हवा की रफ्तार के चलते प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हो सकता है तथा एयर क्वालिटी में कुछ सुधार की संभावना है।
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम इलाके का एक्यूआइ 258, आइटीओ में एक्यूआइ 275 और आनंद विहार का 264 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी के अंतर्गत आता है। इसके अलावा मयूर विहार फेज-एक में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से आसमान में धुंध की चादर देखी गई।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल की जनता से अपील, ट्रैफिक सिग्नल पर बंद रखें वाहन
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हवा की दिशा उत्तर पश्चिम और इसकी अधिकतम गति 15 किमी प्रति घंटा हो सकती है। शीतलहर एवं हवा की रफ्तार के चलते प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हो सकता है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी सफर का कहना है कि तेज हवा चलने से अगले दो दिन में वायु गुणवत्ता में सुधार होने का अनुमान है।
मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता को बेहतर, 51 से सौ के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब एवं 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।