बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

तमीम इकबाल
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल। (फाइल फोटो)

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को सोमवार को ढाका प्रीमियर डिविजन क्रिकेट लीग का मैच खेलने के दौरान हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद आनन-फानन में क्रिकेटर को अस्पताल में भर्ती किय गया। ये मैच मोहम्मदेन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जा रहा है। मैच के दौरान क्रिकेट के हार्ट अटैक की खबर से परिजनों और फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मैच के दौरान इकबाल को सीने में दर्द होने लगा। उन्हें पहले एयरलिफ्ट करके ढाका लाने की तैयारी हो रही थी हालांकि ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद फजिलाटुनेसा अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी के हवाले से बताया गया कि “स्थानीय अस्पताल में उनकी शुरुआती जांच की गई, जहां हल्की हृदय संबंधी समस्याओं का संदेह था।

यह भी पढ़ें- मुंबई के पूर्व कप्तान व चयनकर्ता का हार्ट अटैक से निधन

साथ ही बताया कि उन्हें ढाका ले जाने के प्रयास किए गए, लेकिन हेलीपैड के रास्ते में उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें वापस ले जाना पड़ा। बाद में मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उन्हें बहुत बड़ा दिल का दौरा पड़ा था।” साथ ही कहा, “यह हम सभी के लिए मुश्किल समय है। वह फिलहाल निगरानी में हैं और मेडिकल टीम उनके ठीक होने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।”

यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक गजाधर सिंह की हार्ट अटैक से मौत