श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर कार में ब्लास्ट, बाल-बाल बचा CRPF का काफिला

श्रीनगर-जम्मू
धमाके बाद कार के उड़े परखच्चे। (फोटो साभार एएनआइ)

आरयू वेब टीम। 

श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर शनिवार को बनिहाल के पास एक कार में बड़ा धमाका हुआ है। ब्‍लास्‍ट जिस सेंट्रों कार में हुआ है, उसके पास से सुरक्षाबलों का काफिला गुजर रहा था। इस काफिले में सीआरपीएफ की छह-सात बस थी जिसमें करीब 40 जवान सवार थे। हालांकि धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल, काफिला रवाना हो गया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था कि हाइवे पर फिर पुलवामा जैसी वारदात दोहराई जा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, बनिहाल टनल के पास रिहाइशी इलाके से दूर एक सेंट्रो कार जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर खड़ी थी। जैसे ही सीआरपीएफ का काफिला नजदीक आया है, कार में धमाका हो गया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

धमाके के दौरान कार में कोई मौजूद नहीं था। ड्राइवर के लापता होने के कारण सुरक्षा एजेंसियों का शक गहराया है। फिलहाल, ड्राइवर की तलाश की जा रही है।  सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला कार में सिलेंडर ब्लास्ट का लग रहा है। कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हालांकि, इस दौरान कार का ड्राइवर गायब है।

यह भी पढ़ें- शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे जैश के दो आतंकी, बौखलाया पाक कर रहा सीजफायर का उल्‍लंघन

धमाका इतना जबरदस्त था कि दूर होने के बावजूद सीआरपीएफ की एक बस को मामूली नुकसान पहुंचा है और उसके शीशे टूटे हैं। इस धमाके में सीआरपीएफ जवान या कोई भी आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

यहां बताते चलें कि बीते 14 फरवरी को पुलवामा में जोरदार धमाका हुआ था। आरडीएक्स से भरी कार को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा गई थी। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें- शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे जैश के दो आतंकी, बौखलाया पाक कर रहा सीजफायर का उल्‍लंघन