आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बंथरा इलाके पिपरसन में बीती रात बदमाशों ने दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों युवकों की लाश आज सुबह पिपसन रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक के पास मिली है। ट्रैक पर युवकों का जूता-चप्पल और खून भी मिला है।
समझा जा रहा है कि बदमाशों ने युवकों की हत्या करने के बाद घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को रेलवे लाइन पर रख दिया होगा। मृतकों की उम्र लगभग 21 साल है, दोनों की शिनाख्त हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक का हाथ भी बंधा था। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
परिजनों ने पुलिस पर लगाएं गंंभीर आरोप
घटना से युवकों के परिजनों में कोहराम मचा है। घटनास्थल पर ही एक युवक के घरवालों ने जमीनी रंजिश के चलते हत्या किये जाने का आरोप अपने रिश्तेदारों पर ही लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने डबल मर्डर के लिए बंथरा पुलिस को भी दोषी बताया है। घरवालों का कहना था कि युवक ने अपने रिश्ते के भाई को फोन कर खतरे की बात कल रात बताई थी, इसकी जानकारी पुलिस काे भी दी गई। इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहींं की। फिलहाल घरवालों ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है।
बंथरा इंस्पेक्टर के अनुसार प्रथम द्ष्टया मामला ट्रेन दुर्घटना का लग रहा है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर भी मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से मलिहाबाद के गांव तिलसुआ निवासी मुन्ना यादव का पुत्र विनोद, (20) बचपन से ही अपने फूफा के घर काकोरी के हरदोइया लालनगर में रहता था। विनोद की वहीं के रहने वाले ऊमा सिंह यादव के पुत्र शुभम, (21) से अच्छी दोस्ती थी।
बुधवार सुबह से दोनों घर से गायब थे। परिजन उनकी खोजबीन कर ही रहे थे कि आज सुबह ग्रामीणों ने पिपरसन रेलवे ट्रैक के किनारें दोनों की लाश देख इसकी सूचना पुलिस को दी। युवकों का गला कटा होने के साथ ही उनके हाथ और पैर पर भी गंभीर चोटें थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे युवकों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। विनोद के घरवालों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों कि तिलसुआ गांव में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है।
रेलवे स्टेशन के पास मिली विनोद की पल्सर
घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर पिपरसन रेलवे स्टेशन के पास विनोद की पल्सर बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली है। मोटरसाइकिल मिलने के बाद पुलिस इस सवाल का भी जवाब तलाश रही है कि बाइक होने के बाद भी दोनों युवक पैदल ही घटनास्थल तक किन परिस्थितियों में पहुंचे।