पूरा होने से पहले ही तहस-नहस हो गया LDA का साइकिल ट्रैक, देखें तस्‍वीरें

lda cycle track
कूड़े और कबाड़ के बीच गुम हो गया साइकिल ट्रैक। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। एक तरफ यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश में एशिया के सबसे लंबे साइकिल ट्रैक (207 किमी) का हाल ही में उद्घाटन कर चुके हैंं। दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी में साल भर से गोमतीनगर में छोटे-छोटे साइकिल ट्रैक बनवा रहा एलडीए आज तक उसे पूरा भी नहीं करा सका।

cycle track on haineyman chauraha
ह है हैनीमैन चौराहे पर एलडीए द्वारा बनवाए गए साइकिल ट्रैक का हाल। फोटो-आरयू

आधे-अधूरे बने कई साइकिल ट्रैक तहस-नहस होकर अभी से ही बाबा आदम के जमाने के नजर आने लगे हैं।

यहां तो उखड़ गए बोलार्ड और कर्व स्‍टोन

lda cycle track
अभी से ही उखड़ने लगे कर्व स्‍टोन। फोटो- आरयू

सबसे खराब हाल हैनीमैन चौराहे से कठौता चौराहे के बीच बने साइकिल ट्रैक का है। सड़क के किनारों को साइकिल ट्रैक साबित करने के लिए अभियंताओं द्वारा दोनों के बीच लगवाए गए बोलार्ड और कर्व स्‍टोन टूटने के साथ ही जगह-जगह से उखड़कर अलग हो चुके हैं। बीच-बीच में ट्रैक क्षतिग्रस्‍त होने के साथ ही उस पर कूड़े और मलबे का ढेर लगा हुआ है। इसके अलावा गोमतीनगर के ज्‍यादतर ट्रैक आपस में कनेक्‍ट ही नहीं है।

वहीं दूसरी ओर पत्रकार चौराहे समेत कई ट्रैक से आज तक एलडीए ट्रांसफार्मर और अतिक्रमण भी नहीं हटवा सका है।

lda cycle track
कुछ ही दिनों में उखड़ने लगे बोलार्ड। फोटो- आरयू

एलडीए के अधिकारी ने बताया इंजीनियरों ने साइकिल ट्रैक की प्‍लानिंग और निर्माण में मानकों का थोड़ा भी ध्‍यान रखा होता तो आज ट्रैक की इतनी खराब हाल नहीं  होती।

4 की जगह 14 महीने में भी पूरे नहीं हुए ट्रैक

पिछले साल सितंबर-अक्‍टूबर से एलडीए ने करीब दो दर्जन साइकिल ट्रैक गोमतीनगर में बनवाना शुरू किया था। इन ट्रैक को 4 से 6 महीने के बीच तैयार होना था। लेकिन आज भी  विपुल खण्‍ड, विशाल खण्ड, हैनीमैन चौराहे से फैजाबाद रोड, मल्‍हौर रेलवे स्‍टेशन के आसपास के करीब दस ट्रैक अधूरे ही हैं।

अधिकत्‍तर ट्रैकों की लम्‍बाई भी मात्र आधा किलोमीटर के करीब है, लेकिन चहेते ठेकेदारों को ट्रैक का ठेका बांटने की जल्‍दबाजी में एलडीए के अधिकारियों ने मौके का मुआयना करना जरूरी नहीं समझा। यही वजह है कि अब सीएम का ड्रीम प्रॉजेक्‍ट अधर मे लटका नजर आ रहा है।

हालांकि लापरवाही और भ्रष्‍टाचार के लिए इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चर्चित तत्‍कालीन डीएम राजशेखर के समय एलडीए साइकिल ट्रैक के प्रति कुछ गंभीर था, लेकिन उनके कुर्सी से हटते ही इंजीनियरों ने लगता है कि साइकिल ट्रैक की ओर ध्‍यान देना ही छोड़ दिया।

लापरवाही के चलते फ्लॉप शो साबित हुए साइकिल ट्रैक

सीएम के सपने को संवारने में एलडीए के अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई यही वजह हैं कि साइकिल ट्रैक का उनका शो अब तक पूरी तरह से फ्लॉप ही रहा है। बेहतर प्‍लानिंग के आभाव में करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा दिए गए। नतीजा सामने आया कि साइकिल के लिए बनाए गए ट्रैक पर साइकिल छोड़कर आपको सबकुछ नजर आ जाएगा।

एक से दो महीने में साइकिल ट्रैक का बचा काम पूरा करा दिया जाएगा। हैनीमैन से कठौता के बीच के ट्रैक को ठीक कराने के साथ ही जहां भी अतिक्रमण होगा उसे भी हटाया जाएगा।        एलडीए वीसी डा. अनूप यादव