विधायक रामपाल यादव की सपा में वापसी, अखिलेश ने था निकला

mla rampal yadav

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सीतापुर (बिसवां) के विधायक रामपाल यादव की आज समाजवादी पार्टी में वापसी हो गई। उनकी पार्टी में वापसी होने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे, लेकिन आज प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक ज्ञापन जारी कर निष्‍कासन की अवधि समाप्‍त किये जाने की घोषणा की। विधायक के लिए पार्टी के दरवाजे खोलने के साथ ही प्रदेश अध्‍यक्ष ने उनसे अनुशासित के साथ ही पार्टी के लिए निष्‍ठापूर्वक रहने की अपेक्षा की है।

shivpal singh yadav letter

उल्‍लेखनीय है कि जियामऊ में बन रहे विधायक के एक अवैध निर्माण को गिराने गए एलडीए अधिकारियों से विधायक व उनके समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की थी। अप्रैल में हुई इस घटना के बाद सपा कि किरकिरी होने पर मुख्‍यमंत्री व सपा के तत्‍कालीन प्रदेश अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने रामपाल यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्‍कासित कर दिया था।

इस मामले में विधायक व उनके समधी समेत नौ समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्‍हें जेल भी भेजा था।