आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बाराबंकी। सूबे की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। तीन मंजिला मकान गिरने से भाई-बहन व पड़ोसी की मौत हो गयी। हादसे में करीब दर्जनभर लोग घायल हैं। जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही। हादसा आज भोर में उस समय हुआ जब दोनों परिवारों के लोग सो रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम सुबह से लेकर रात तक मलबे में लोगों को तलाशती रही। रात तक टीम ने 15 लोगों को मलबे से निकाला था, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी थी। फिलहाल मकान गिरने की वजह नहीं पता चल सकी है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा था।
बताया जा रहा है कि बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में इलेक्ट्रिक सामानों के व्यापारी मोहम्मद हाशिम का तीन मंजिला मकान है। जहां वह अपनी पत्नी शकीला व बच्चों के साथ रहते हैं। पड़ोस में इस्लामुद्दीन का परिवार निवास करता है। आज भोर में करीब तीन बजे हाशिम का पूरा मकान एकाएक ढह गया। तेज आवाज के साथ ही मकान के गिरते ही मोहल्ले में चीख-पुकार मच गयी। मलबे की चपेट में आने से इस्लामुद्दीन के परिवार के सदस्य भी दब गए।
क्षेत्रिय लोगों ने राहत व बचाव शुरू करने के साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ ही शहर के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसे की भयावहता को देखते हुए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को भी सूचना दी गयी।
कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने घंटों की मशक्कत कर दोपहर तक मलबे से 15 लोगों को बाहर निकाला। जिनमें से हाशिम की बेटी रोशनी (22) व पड़ोसी इस्लामुद्दीन के बेटे हकीमुद्दीन (25) की मौत हो चुकी थी। बाकी घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आठ घायलों की हालत को गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा में दो लोगों की हालत चिंताजनतक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में लगी भीषण आग, नौ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल
वहीं दोपहर करीब एक बजे एसडीआरएफ की टीम ने हाशिम के बेटे दानिश (20) को मलबे से बाहर निकाला। आनन-फानन में दानिश को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक गंभी रूप से घायल दानिश की भी सांसें थम चुकी थी। दानिश की मौत का पता चलते ही मोहल्ले में एक बार फिर रोना-पीटना तेज हो गया। रात तक एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम मलबे में हाशिम के दूसरे बेटे गुड्डू की तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में गिरी निर्माणाधीन मकान की छत, नीचे सो रहे पति-पत्नी व दो बेटों की दर्दनाक मौत, 11 घायल
हादसे में इनकी गयी जान-
- रोशनी बानो (22) पुत्री मो. हाशिम।
- 2. दानिश (20) पुत्र मो. हाशिम।
- हकीमुद्दीन (25) पुत्र इस्लामुद्दीन।
केजीएमयू में चल रहा इनका इलाज-
- शकीला (50) पत्नी मो. हाशिम।
- सलमान (26) पुत्र मो. हाशिम।
- सुल्तान (24) पुत्र मो. हाशिम।
- समीर (66) पुत्र मो. हाशिम।
- महक (12) पुत्री मो. हाशिम।
- कुलसुम (47) पत्नी इस्लामुद्दीन।
- जफरूल हसन (20) पुत्र इस्लामुद्दीन।
- जैनब फतिमा (07) पुत्री इस्लामुद्दीन।