बारिश बनीं आफत, कल लखनऊ में भी 12वीं तक के स्‍कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

बढ़ेगी ठंड
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के विभिन्‍न शहरों में पांच दिनों से हो रही बारिश का असर अब राजधानी लखनऊ में भी देखा जा रहा है। आज शाम से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी थी। मौसम विभाग ने भी तीन दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं इन सबके बीच सोमवार को लखनऊ के भी 12वीं तक के सभी स्‍कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।

रविवार रात डीएम लखनऊ सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि लखनऊ के सभी क्षेत्रों में आज शाम से हो रही अत्‍याधिक बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी दस अक्‍टूबर के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। हो रही बारिश व चेतावनी को देखते हुए सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकार व प्राइवेट स्‍कूलों में कल के लिए अवकाश घोषित किया जाता है।

डीएम ने आदेश का पालन कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ को निर्देश दिया है।

बताते चलें कि बारिश ने यूपी के कई शहरों में बरर्बादी मचा दी है। सिर्फ 24 घंटों में बारिश के चलते हुई घटनाओं में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। बरेली, आगरा और बुलंदशहर में 12 वीं तक के स्कूल-कालेज में सोमवार-मंगलवार और लखनऊ, हापुड़-बागपत में केवल सोमवार का अवकाश फिलहाल घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम, दीवार गिरने से तीन मासूम समेत झोपड़ी में सो रहे नौ लोगों की दर्दनाक मौत, दो भर्ती

बारिश के दौरान उन्नाव में अलग-अलग घटनाओं में घर गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कानपुर देहात में दो व इटावा और औरैया में एक-एक की जान चली गई। हरदोई में आकाशीय बिजली से दो किसानों की मौत हुई, जबकि एक झुलस गया।

वहीं, बारिश के दौरान हुए हादसों में ब्रज मंडल और अलीगढ़ में भी चार-चार लोगों की मौत हो गई। यहां अगले तीन दिन तक आंधी-तूफान संग बारिश की संभावना जताई गई है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी के कई इलाकों में अगले तीन दिन तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट