होली के मौके पर अब यूपी में लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे स्‍कूल, बेसिक शिक्षा परिषद ने बढ़ाई छुट्टी

होली की छुट्टी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। होली के मौके पर छात्रों के लिए अच्छी खबर है। यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के साथ 15 मार्च को भी छुट्टी की घोषणा की है। ऐसे में अब स्कूल सीधे सोमवार यानी 17 तारीख को खुलेंगे।

इस संबंध में यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने पत्र जारी किया है। इससे पहले शासन ने अवकाश की सूची में होली की सिर्फ दो दिन की छुट्टी घोषित की थी, लेकिन अब विधान परिषद सदस्य बाबू लाल तिवारी के अनुरोध पर 15 तारीख तक छुट्टी बढ़ा दी गई। ये अवकाश विभागीय धार्मिक मांग के आधार पर दी गई है।

यह भी पढ़ें- होली-रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन, बदला नमाज का समय, मरकजी चांद कमेटी ने जारी की एडवाइजरी

वहीं बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी इस आदेश के मुताबिक प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 13 मार्च (होली का पहला दिन) और 14 मार्च (होली का दूसरा दिन) को पहले से ही अवकाश निर्धारित था। अब 15 मार्च (निर्बंधित अवकाश) को भी स्कूल बंद रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को कुल तीन दिन की छुट्टी मिलेगी। वहीं 16 मार्च को रविवार है। ऐसे में देखा जाए तो अगले चार दिन तक स्कूल बंद रहेंगे। यानी सीधे सोमवार को स्कूल खुलेंगे।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री के विवादित बोल, तिरपाल का हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द, रंग से बची रहेगी टोपी