बसपा सांसद के खिलाफ भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने की बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी, लोकसभा अध्यक्ष ने दी चेतावनी

आरयू वेब टीम। बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। जिसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा दिये गये कुछ आपत्तिजनक बयानों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को उन्हें भविष्य में इस तरह के व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों पर नाराजगी जताई। उन्होंने बिधूड़ी को चेतावनी दी कि यदि भविष्य ऐसे शब्दों की पुनरावृति हुई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल लोकसभा कार्यवाही के दौरान कुछ विपक्षी सांसदों ने चंद्रयान-3 का श्रेय प्रधानमंत्री को देने पर सवाल उठाया। इस पर रमेश बिधूड़ी ने कहा कि देश में एम्स और दूसरे संस्थान बने हैं, उनका नाम एक परिवार के नाम पर क्यों हैं। इसी तरह चंद्रयान की सफलता का श्रेय मोदी जी को दिया जा रहा है, तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है। इस दौरान बसपा सांसद दानिश अली बीच में टोका-टाकी कर रहे थे। इसके बाद रमेश बिधूडी ने उनके लिए कई बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उनके शब्द लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिए गए।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का अखिलेश पर विवादित तंज, ‘12 बजे खुलती है अहीर की बुद्धि’

वहीं कांग्रेस ने बिधूड़ी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की है, कांग्रेस ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा, ‘पीएम मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं। पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे।’

यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बोल, हिंदू धर्म नहीं, दलित-आदिवासी व OBC को फंसाने की साजिश