काम में लापरवाही मिलने पर LDA ने तीन ठेकेदारों पर लगाया जुर्माना, सड़क में गड्ढे देख इंजीनियर पर भी गिराई गाज

काम में लापरवाही
निरीक्षण करते वीसी साथ में चीफ इंजीनियर व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार देर शाम गोमती नगर विस्तार व सीबीडी क्षेत्र का औचक निरीक्षण। इस दौरान वेट लैंड, नाला निर्माण व इंटरलॉकिंग टाइल्स के काम में लापरवाही मिलने पर वीसी ने तीन ठेकेदारों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं। वहीं, गोमती नगर विस्तार में पुलिस मुख्यालय के सामने सड़क पर गड्ढ़े मिलने पर उपाध्यक्ष ने क्षेत्र के अवर अभियंता संजय भाटी को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी है।

मुख्य अभियंता एके सिंह ने बताया कि वीसी ने आज सबसे पहले गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-पांच व छह में कराये जा रहे सड़क गड्ढ़ा मुक्ति के काम का निरीक्षण किया, जो संतोषजनक मिला। उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया पैच वर्क के बचे कामों को मौसम ठीक होते ही पूरा कराएं।

इन ठेकेदारों पर लगा जुर्माना

वहीं नाला निर्माण के काम में गुणवत्ता की कमी व लापरवाही मिलने पर उपाध्यक्ष ने जीएम कंस्ट्रक्शन पर दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया। इसी तरह सीबीडी क्षेत्र में किये जा रहे इंटरलॉकिंग टाइल्स के काम में लापरवाही सामने आने पर उपाध्यक्ष ने कुमार कंस्ट्रक्शन पर दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा वेट लैंड में कराये जा रहे काम की स्‍पीड कम मिलने पर वीसी ने सीएस कंस्ट्रक्शन पर भी दो लाख रूपये का जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया।

पेमेंट पर लगी रोक, गुणवत्‍ता जांचेगी कमेटी

उपाध्यक्ष ने उपरोक्‍त तीनों फर्मों के भुगतान पर रोक लगा दी है। साथ ही इनके द्वारा कराये जा रहे कामों की जांच के लिए मुख्य अभियंता, पीआइयू के प्रभारी एके सिंह सेंगर व अधिशासी अभियंता अजीत कुमार की कमेटी गठित की है। वीसी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में काम की गुणवत्ता खराब मिलने पर संबंधित फर्मों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।

अवैध निर्माण पर अधिकारियों को फटकार

निरीक्षण के दौरान गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-पांच व छह में आवासीय प्‍लॉट पर व्यवसायिक निर्माण होता मिला। इस पर वीसी ने जोन एक के संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकारा। साथ ही जोनल अधिकारी प्रिया सिंह को निर्देशित किया कि सोमवार से विशेष अभियान चलाकर इन सभी अवैध निर्माणों को सील कराएं।

यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण नहीं रुक रहा तो तीन दिन में सील करें बिल्डिंग, “नोटिस टू फीनिशिंग” के खेल पर ब्रेक लगाने को LDA VC ने दिए जोनल अफसरों को निर्देश

उपाध्यक्ष ने देखा कि क्षेत्र में कुछ लोग प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बांस-बल्ली का व्यवसाय कर रहें है। उपाध्यक्ष ने इसके खिलाफ भी विशेष अभियान चलाकर अवैध कब्जे खाली कराने के निर्देश दिये हैं।

निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियर एके सिंह समेत अन्‍य अभियंता व ठेकेदार मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- सृष्टि अपार्टमेंट के निरीक्षण में ढेरों गड़बड़ी मिलने से नाराज एलडीए वीसी ने इंजीनियरों से लेकर चार बड़े ठेकेदारों तक पर गिरा दी गाज, मचा हड़कंप