आरयू वेब टीम। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आज कांग्रेस ने रविवार को तीसरी गारंटी का ऐलान कर दिया। कांग्रेस ने इसे युवा उड़ान योजना नाम दिया है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे।
कांग्रेस के लिए इस गारंटी की घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने की है। योजना का ऐलान करते हुए पायलट ने कहा आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है। इस मौके पर आज हम दिल्ली के युवाओं के लिए गांरटी का ऐलान कर रहे हैं। बीजेपी और आप दोनों पार्टियां युवाओं की नब्ज तक नहीं पूछते हैं। आज पूरे देश का युवा परेशान है, इससे दिल्ली की युवा भी अछूता नहीं है। पिछले कुछ सालों में केवल आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला है। इसमें दिल्ली और केंद्र की सरकार शामिल हैं।
कांग्रेस नेता पायलट ने कहा कांग्रेस पार्टी तू-तू मैं मैं की राजनीति करने की बजाय रचनात्मक राजनीति करने वाली पार्टी है। अगर कांग्रेस जीतती है तो हम युवाओं पर फोकस करेंगे। हम सत्ता में आते हैं तो दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत 8500 रुपये हर महीना देंगे। इस दौरान युवाओं को उनकी फील्ड से जुड़ा काम दिलाया जाएगा ताकि वे कमा सके। दिल्ली के लोगों को नए विकल्प की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर तंज, मणिपुर के लोग करते रहें इंतजार फ्लायर प्रधानमंत्री चले गए कुवैत
इससे पहले कांग्रेस दिल्ली चुनाव के लिए दो गारंटी जारी कर चुकी है। पहली प्यारी दीदी योजना और दूसरी जीवन रक्षा योजना। प्यारी दीदी योजना के तहत कांगेस ने प्रत्येक महिला को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है। जबकि जीवन रक्षा योजना के तहत हर दिल्ली के निवासी को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 48 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। अभी 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है। प्रदेश में एक ही चरण में 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होना है। जबकि नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।