आरयू वेब टीम। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सौरव गांगुली ने कोरोना का टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट सोमवार की रात को आई। सौरव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी है। इसके बावजूद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रिपोर्ट के अनुसार अब उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि वो कोरोना के किस वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं। वहीं देश में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच गांगुली का संक्रमित होना चिंता का विषय है। सौरव गांगुली पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले उनके परिवारवालों को कुछ महीने पहले कोरोना हुआ था।
इस साल दो जनवरी को सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के ही वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। जब वह अपने घर के जिम में ट्रेडमिल कर रहे थे तब उन्हें सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा था। सौरव गांगुली के बाद उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की भी एंजियोप्लास्टी कराई गयी थी। कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में ही उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।
यह भी पढ़ें- फिर बिगड़ी सौरव गांगुली की तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती
बता दें कि देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले एक-दो हफ्ते में भारत के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। नए मामलों की संख्या में ताजा उछाल की वजह से देश के कुछ शहरों में प्रतिबंध लग गए हैं। कोविड के नए मामलों की जब बात आती है, तो दिल्ली और मुंबई चार्ट में सबसे आगे हैं।
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,358 नए मामले सामने आए हैं और 6,450 मरीज ठीक हुए हैं। ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। देश में ओमीक्रॉन के कुल 653 केस हो गए हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 75,456 है। अभी रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है।