आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में टेस्ट मैच को लेकर उत्सुक रहने वाले फैंस के लिए बुरी खबर है। भारत में डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला जाएगा। डे-नाइट टेस्ट से तात्पर्य पिंक बॉल से खेले जाने वाले मैचों से है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने भारतीय मैदानों पर ऐसे मैचों के आयोजन को लेकर एक अहम फैसला लिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड घरेलू सत्र में दिन-रात टेस्ट मैचों की मेजबानी नहीं करना चाहता, न तो पुरुष क्रिकेट में और न ही महिला क्रिकेट में।
पिंक बॉल से डे-नाईट टेस्ट को बढ़ावा देने में बीसीसीआइ की कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है। रिपोर्ट की मानें तोबीसीसीआइ सेक्रेटरी जय शाह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भारतीय बोर्ड अब पिंक बॉल टेस्ट को लेकर उत्सुक नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो चार या पांच दिन चलने के बजाए दो से तीन दिन में ही खत्म हो जाते हैं।
जय शाह ने आगे बताया कि बीसीसीआइ ने पिंक बॉल को लोकप्रिय बनाने के प्रयास किए हैं। हालांकि, पिंक बॉल मैच लगातार दो-तीन दिनों में ही खत्म हो गए हैं, जबकि क्रिकेट प्रेमी टेस्ट मैच चार से पांच दिनों तक चलना पसंद करते हैं। शाह ने बताया कि पिंक बॉल का आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था और तब से किसी भी देश ने इस तरह का आयोजन नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ही बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI ने किया कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने का ऐलान
पिंक बॉल टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड टीम इंडिया ने अब तक चार पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिनमें से तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी पिंक बॉल टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में था, जो तीन दिन में खत्म हुआ था। जहां तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बात है, तो उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना एकमात्र गुलाबी गेंद टेस्ट खेला, जो क्वींसलैंड में ड्रॉ पर समाप्त हुआ।