आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व मंत्री भगवती सिंह की हाल ही में कोरोना से मौत हो गई थी। अब उनके परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भगवती सिंह के निधन के बाद आज उनके बेटे राकेश कुमार सिंह की भी कोरोना से मौत हो गई है। आज करीब साढ़े सात बजे राकेश ने अंतिम सांस ली। राकेश 67 वर्ष के थे और कोरोना वायरस से पीड़ित थे।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री भगवती सिंह की मौत के तकरीबन दस दिन बाद उनके पुत्र राकेश सिंह की मौत हो गई है। वे कोरोना से पीड़ित थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। उन्होंने आज रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़ें- देहदान के लिए KGMU पहुंचा भगवती सिंह का शव निकला कोरोना संक्रमित, करना पड़ा अंतिम संस्कार
बता दें कि, कुछ दिन पहले भगवती सिंह की मौत हो गई थी, जिसके बाद उनकी वसीयत के अनुसार उनका शव केजीएमयू को दान किया गया था, जहां जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं केजीएमयू प्रशासन ने भगवती सिंह के शव को उनके परिवार को सौंप दिया था, जिसके बाद उनका दाह संस्कार किया गया था।