आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कांग्रेस द्वारा सोमवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दामों को लेकर बुलाए गए भारत बंद का उत्तर प्रदेश में मिलाजुला असर देखने को मिला। राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीपीओ से लेकर हजरतगंज तक मार्च निकाला।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रसियों ने लोगों से दुकाने बंद करने का अनुरोध किया। हालांकि शहर के बड़े बाजार और पेट्रोल पंप खुले रहे हैं। इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा हजरतगंज चौराहे पर स्थित एक पेट्रोल पंप को बंद कराने के साथ ही वे कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई।
यह भी पढ़ें- भारत बंद पर कहीं रोकी गई ट्रेनें तो कहीं तोड़फोड़, जानें कहां रहा कितना असर
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के साथ ही तमाम कार्यकर्ताओं ने बाजारों को बंद कराने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसियों ने लखनऊ की जनपथ मार्केट, लालबाग मार्केट, अमीनाबाद मार्केट, चौक मार्केट, बालागंज मार्केट, बंद कराने के लिए लोगों से अपील की।
लखनऊ के अलावा यूपी के बिजनेस कैपिटल कानपुर में भी बंद का असर मिला-जुला ही रहा, हालांकि शहर के मुख्य मार्केट में चहल-पहल देखने को मिली। यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
अमेठी, रायबरेली में व्यापक असर
सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। शहर की मुख्य सुपर मार्केट और सब्जी मंडी बंद है। सपाई और कांग्रेसी अहिंसक तरीके से दुकान बंद करने का अनुरोध करते दिखे। मौके पर एडिश्नल एसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात है। कांग्रेस के गढ़ अमेठी में भी भारत बंद का असर देखने को मिला। व्यापारियों ने बंद का समर्थन करते हुए दुकाने बंद की।
वाराणसी
वहीं वाराणसी और चंदौली में भी कांग्रेस के भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। मुगलसराय में काग्रेसियों ने जुलूस निकाल कर दुकान बंद करवाई। हाथों में राफेल विमान का मॉडल और सिलेंडर लेकर कार्यकर्ता सड़कों पर निकले।