भारत के UNSC का अस्थायी सदस्य बनने पर PM मोदी ने जताया आभार, बोले वैश्विक शांति और सुरक्षा को देंगे बढ़ावा

'मन की बात'
पीएम मोदी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का अस्थायी सदस्य चुने जाने पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है। साथ ही भारत के समर्थन के लिए वैश्विक समुदाय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भारत वैश्विक शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।

प्रधानमंत्री ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि भारत की सदस्यता के लिए वैश्विक समुदाय द्वारा दिखाए गए भारी समर्थन के लिए गहराई से आभारी हूं। भारत वैश्विक शांति, सुरक्षा, लचीलापन और इक्विटी को बढ़ावा देने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ काम करेगा।’

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्रियों से बोले PM मोदी, “कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उतनी ही खुलेगी हमारी अर्थव्यवस्था, दफ्तर व मार्केट”

गौरतलब है कि भारत आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया है। 193 सदस्यीय महासभा में 184 वोट हासिल करने के बाद दो साल के कार्यकाल के लिए भारत को अस्थायी सदस्य चुना गया। भारत के साथ-साथ आयरलैंड, मैक्सिको और नॉर्वे ने भी बुधवार को आयोजित सुरक्षा परिषद के चुनाव जीते। भारत 2021-22 के कार्यकाल के लिए एशिया पैसिफिक कैटगरी से अस्थायी सीट के लिए एक उम्मीदवार था। नई दिल्ली की उम्मीदवारी को चीन और पाकिस्तान सहित 55 सदस्यीय एशिया-प्रशांत समूह द्वारा पिछले साल जून में सर्वसम्मति से समर्थन दिया गया था।

इससे पहले, भारत को वर्षों तक परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में चुना जाता रहा है। जैसे 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 और हाल ही में 2011-2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुधवार को महासभा के 75वें सत्र के अध्यक्ष, सुरक्षा परिषद के पांच गैर स्थायी सदस्यों और आर्थिक व सामाजिक परिषद के सदस्यों के लिए कोविड-19 के चलते विशेष प्रबंधों के तहत चुनाव करवाया गया।

यह भी पढ़ें- ICC सत्र में बोले PM मोदी, कोरोना संकट ने भारत को दिया आत्‍मनिर्भर बनने का मौका