आरयू वेब टीम। भारत लगातार सरक्षा यंत्रों का सफल परीक्षण कर अपनी ताकत बढ़ा रहा है। इसी क्रम में भारत ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर तट पर ‘अग्नि पी’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया। सरकारी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अग्नि प्राइम मिसाइल अग्नि सीरीज की नए जनरेशन वाली एडवांस मिसाइल है।
इसकी मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर के बीच है। मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। अग्नि पी अल्ट्रा मॉर्डन टेक्निक से लैस होने की वजह से बहुत हल्के वजन की मिसाइल है।
यह भी पढ़ें- DRDO ने पिनाका-ER का किया सफल परीक्षण, दुश्मनों के मंसूबे को करेगा तबाह
बता दें कि इसी सप्ताह भारत ‘सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो सिस्टम’ का भी सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था। इस मिसाइल का प्रक्षेपण ओडिशा तट से दूर अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया था।