आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ें ने बुधवार को एक बार फिर बड़ी उछाल ली है। आज 78 हजार से ज्यादा कोरोना के नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि एक हजार से अधिक लोगों ने कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख के आंकड़े को पार कर गयी है।
यह भी पढ़ें- यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी मिलें कोरोना संक्रमित, लोगों से कि जांच कराने की अपील
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसर भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 78,357 नए मामले सामने आए और एक हजार 45 लोगों की जान गयी है। इस नए आंकड़ें के साथ ही देश में कोविड के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 37,69,524 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 66 हजार तीन सौ 33 तक पहुंच गया है। वहीं कुल संक्रमितों में से 29,019,09 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है, जबकि 8,01,282 मरीजों का उपचार चल रहा है।
किए जा चुकें हैं 4,43,37,201 सैंपल टेस्ट
दूसरी ओर बुधवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना के कुल 4,43,37,201 सैंपल टेस्ट किए जा चुकें हैं। इनमें से 10,12,367 सैंपल कल टेस्ट किए गए थे।
…सबसे अधिक 51 फीसदी ने कोरोना के चलते दम तोड़ा
दूसरी ओर एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि देश में अब तक कुल संक्रमितों में से सबसे ज्यादा 54 प्रतिशत 18 से 44 साल उम्र तक के लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें से 11 फीसदी लोगों की मौत हुई है। वहीं 12 प्रतिशत संक्रमित 60 साल से अधिक उम्र के है, लेकिन इनमें से सबसे अधिक 51 फीसदी लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है।