आरयू वेब टीम।
बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर अकसर ही विपक्ष निशाने पर रहने वाली मोदी सरकार पर एक बार फिर कांग्रेस ने हमला बोला है। राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के हाल ही में दिए उस बयान पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि आरक्षण रोजगार देने की गारंटी नहीं है, क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि मान लीजिए कि आरक्षण दे दिया जाता है, लेकिन नौकरियां नहीं हैं।
इस पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से गडकरी के बयान को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया है। राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा, ”बेहतरीन सवाल गडकरी जी। आज हर भारतीय यही सवाल पूछ रहा है कि नौकरियां कहां हैं।”
यह भी पढ़ें- मराठा आंदोलन पर बोले नितिन गड़करी, जब नौकरियां नहीं तो आरक्षण का क्या फायदा
बता दें कि नितिन गडकरी महाराष्ट्र में आरक्षण के लिए मराठा आंदोलन तथा अन्य समुदायों द्वारा इस तरह की मांग से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए यह भी कहा था कि ‘‘एक सोच कहती है कि गरीब-गरीब होता है, उसकी कोई जाति, पंथ या भाषा नहीं होती।
उसका कोई भी धर्म हो, मुस्लिम, हिन्दू या मराठा (जाति), सभी समुदायों में एक धड़ा है, जिसके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है, खाने के लिए भोजन नहीं है। उन्होंने कहा एक सोच यह कहती है कि हमें हर समुदाय के अति गरीब धड़े पर भी विचार करना चाहिए।