आरयू वेब टीम। तेहरान से चाइना जाने वाली महान एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा कि महान एयर के विमान को भारत में उतरने के लिए दो विकल्पों की पेशकश की गई थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया और अपनी यात्रा जारी रखी। लड़ाकू विमानों ने सुरक्षित दूरी पर विमान का पीछा किया। विमान बाद में चीनी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया।
मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या W-581 तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रही थी। पुलिस ने कहा कि उड़ान पर बम की धमकी के बारे में सुबह 9:20 बजे एक कॉल आई। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया था। भारतीय वायु सेना ने कहा, “विमान को जयपुर और फिर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरने का विकल्प दिया गया था, हालांकि पायलट ने दोनों में से किसी एक हवाईअड्डे पर जाने से मना कर दिया।”
भारतीय वायु सेना के बयान के अनुसार, तेहरान द्वारा बम की आशंका को नजरअंदाज करने के लिए कहे जाने के बाद विमान ने चीन स्थित अपने गंतव्य की ओर यात्रा जारी रखी।
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर उड़ान भरने को तैयार एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग, मचा हड़कंप
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के साथ संयुक्त रूप से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आइएएफ द्वारा सभी कार्रवाई की गई। विमान पूरे भारतीय हवाई क्षेत्र में वायु सेना द्वारा करीब से रडार निगरानी में था ” समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दिल्ली एटीसी को कथित बम की धमकी पर इनपुट दिया था।