आरयू वेब टीम। इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। मंगलवार रात ईरान ने इजरायल के तेल अवीव, येरूशलम के साथ-साथ कई अन्य शहरों पर मिसाइल से ताबड़तोड़ हमला कर कसर बरसाया है। इसके बाद इजरायल ने भी कसम खाई है कि ईरान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, जबकि इरान ने इजरायल को हद में रहने की चेतावनी दी है। इन सबके बीच भारत सरकार मामले में नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय यात्रियों से ईरान की यात्रा से बचने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- जंग के बीच हमास के समर्थन में उतरा हिजबुल्लाह, इजराइल पर दागे दर्जनों रॉकेट
रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया, ‘हम वहां के सुरक्षा हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। भारतीय नागरिकों को ईरान की यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है। साथ ही ईरान में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।’
अगले 48 घंटे बेहद अहम
गौरतलब है कि ईरान ने इजरायल पर मंगलवार की रात करीब दो सौ मिसाइल दागकर हमला किया। इसके बाद मिडिल ईस्ट में जंग की तपिश बढ़ गई है। ईरान ने इजरायल पर हमला करके हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत का बदला लिया है। इसके बाद ही इजरायल और ईरान के बीच सीधी जंग की शुरुआत हो गई है। अब पूरी दुनिया के लिए अगले 48 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान महायुद्ध की शुरुआत हो सकती है।
यह भी पढ़ें- इजराइल से पेगासस खरीद के दावे के बाद राहुल का केंद्र पर हमला, “मोदी सरकार ने किया देशद्रोह”
अमेरिका ने इजरायल को बचाया
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इजरायल पर ईरान का मिसाइल हमला निष्प्रभावी मालूम होता है। बाइडन ने कहा, ‘मेरे निर्देश पर अमेरिका की सेना ने इजरायल की रक्षा में सक्रिय रूप से सहयोग किया। हम अभी प्रभाव का आकलन कर रहे हैं, लेकिन प्राप्त सूचना के आधार पर हमला विफल और निष्प्रभावी प्रतीत होता है और यह इजरायल की सैन्य क्षमता और इस तरह के हमलों को रोकने के संबंध में अमेरिका एवं इजरायल के बीच गहन योजना का भी प्रमाण है।’
यह भी पढ़ें- गाजा में नमाज के दौरान इजरायल ने दागे रॉकेट, सौ से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि अमेरिका इजराइल का पूर्ण समर्थन करता है। मैंने सुबह और दोपहर में कुछ समय ‘सिचुएशन रूम’ में बिताया, अपनी पूरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की जैसा कि मैंने बताया, राष्ट्रीय सुरक्षा टीम इजरायली अधिकारियों और समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में है।