आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश समेत देशभर में स्लीपर बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला जारी है। आज इसी क्रम में झारखंड के देवघर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां कांवड़ियों से भरी एक स्लीपर बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों के घायल हो गए। हादसे की आवाज और चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य शुरूकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार की मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 30 घायल
मिली जानकारी के मुताबिक कांवड़ियों से भरी बस भगवान शिव के दर्शन को जा रही थी। तभी तड़के करीब चार-पांच बजे के बीच देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर बस की सामने से आ रही एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें 18 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में घायल हुए 20 से अधिक लोग स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें कुछ को रेफर भी किया गया है।
यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस ने मारी टैंकर को टक्कर, 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 20 घायल, तेज रफ्तार बनी काल
हादसे की खबर मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। उसके बाद स्थानील लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से मोहनपुर सीएचसी में भेजा गया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली एक बस गैस सिलेंडर लेकर जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
इस संबंध में देवघर के एसडीओ सदर रवि कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, हादसे तड़के चार-पांच बजे के बीच हुई। 32 सीट वाली एक प्राइवेट बस देवघर से कांवड़ियों को लेकर बासुकीनाथ दर्शन के लिए जा रही थी, तभी बस बेकाबू होकर एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस ड्राइवर व अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और एंबुलेंस के माध्यम से शवों को सदर अस्पताल लाया गया है। साथ ही बताया कि हो सकता है कि हादसा ड्राइवर को नींद की झप्पी आने की वजह से हुआ हो।
भाजपा सांसद ने किया पोस्ट
हादसे के बाद झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, मेरे लोकसभा देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर से 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।