आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रहीं हैं। इस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को ऐलान करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा भीम आर्मी चीफ ने बसपा से भी गठबंधन की इच्छा जताई।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ”मैंने फैसला किया है कि मैं यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा। मैं योगी को जीतने नहीं दूंगा चाहे कुछ भी हो जाए। मैं बाकी विपक्षी दलों से भी अपील करूंगा कि योगी के खिलाफ मेरा समर्थन करें।” चंद्रशेखर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने पिछले साढ़े चार साल में जनता को परेशान किया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोले चंद्रशेखर, अब तक बहुजनों के लिए कुछ नहीं करने वाली मोदी सरकार ने यूपी में चुनाव देख दी दलित-पिछड़ों को मंत्रिमंडल में जगह
भीम आर्मी चीफ ने कहा, ”मैं चाहता हूं कि हमारा गठबंधन मायावती की बीएसपी के साथ हो। हम नहीं चाहते हैं कि बहुजन वोट बंट जाएं। मैंने लोकसभा में कहा था कि मोदीजी के खिलाफ लड़ूंगा, लेकिन तब मेरा दल नहीं था। मुझे पता है कि बहन जी मुझे पसंद नहीं करतीं। हमें हर हाल में भाजपा को यूपी में रोकना होगा।”
यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर ने CM योगी के खिलाफ फूंका सीधा बिगुल, बोले, इनके खिलाफ लड़ूगा विधानसभा चुनाव, चाहे जहां से लड़े
यूपी में हमारा पहला चुनाव है। हमारा संगठन मजबूत हो चुका है। 403 विधानसभा पर हमारी बूथ कमेटी तैयार हो चुकी है। हम जनता के मुद्दों पर काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि सिर्फ चुनाव के समय लोगों के बीच जाना राजनीति नहीं होती। मेरे हिसाब से पूरे पांच साल उनकी जिम्मेदारी लेना, जिसने आपको वोट दिया।