इन जगाहों पर दोपहर 12 से तीन काम नहीं करेंगे मजदूर, मिलेगी पूरी सैलरी, निर्देश जारी

गर्मी में मजदूरी

आरयू वेब टीम। दिल्ली में भीषण गर्मी हर दिन अपना नया रिकॉर्ड बना रही है, यहां लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। लोगों के लिए घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने बुधवार को निर्देश दिया कि शहर में भीषण गर्मी के मद्देनजर निर्माण स्थलों पर मजदूरों को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक काम नहीं करेंगे। इस दौरान उन्हें छुट्टी मिलेगी। वहीं उनको काम के लिए पूरी सैलरी दी जाएगी। दरअसल कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

इसी के साथ ही उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने निर्माण स्थलों पर मजदूरों के पानी और नारियल पानी की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा सभी बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह सभी स्थलों पर तब तक जारी रहेगा जब तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आ जाता।

एलजी ने निर्देश दिया है कि मुख्य सचिव तुरंत पीडब्ल्यूडी, डीजेबी, आईएंडएफसी, एमसीडी, एनडीएमसी, बिजली विभाग, डीयूएसआईबी के अधिकारियों की बैठक बुलाएं और मजदूरों और पर्यवेक्षी कर्मचारियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें।

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी से झुलसा लखनऊ समेत पूरा प्रदेश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बस यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए बस कतार आश्रयों में पीने के पानी से भरे मिट्टी के बर्तनों की व्यवस्था की जाए, एसटीपी के उपचारित पानी के टैंकरों को सड़कों पर छिड़काव के लिए तैनात किया जाए, लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रदूषण से निपटने के लिए ऊंची इमारतों और सड़कों पर स्थापित पानी के छिड़काव को सक्रिय किया जाए।

यह भी पढ़ें- बढ़ती गर्मी व हीटवेव के कारण बंद हुए स्कूल, DM ने जारी किया आदेश