आरयू वेब टीम। सीएम की कुर्सी को लेकर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को अपने विधायक दलों के नेताओं के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है। पर्यवेक्षकों के नामों के ऐलान के बाद अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए मुख्यमंत्री के नाम भी जल्द सामने आ सकते हैं।
पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद ये कहा जा रहा है कि इस हफ्ते के आखिर यानी नौ या दस दिसंबर को तीनों राज्यों के लिए नए मुख्यमंत्रियों का नाम घोषित किया जा सकता है। मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य नेता के लक्ष्मण, आशा लकड़ा को चुना गया है।
वहीं राजस्थान की जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को दी गई है। जबकि छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में खिला कमल, तेलंगाना में कांग्रेस को मिली जीत
दावा है कि ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे। बीजेपी हाईकमान की मुहर के बाद रविवार तक नामों का ऐलान हो सकता है। गुरुवार को भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया को बताया था कि पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी के लिए अपने-अपने राज्यों में जाएंगे, जहां मुख्यमंत्रियों के नाम तय किए जाएंगे।