भ्रष्टाचार-महंगाई के चलते धंधा बंद करने को मजबूर व्यापारी: वरुण गांधी

रेवड़ी कल्‍चर
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। भाजपा सांसद वरुण गांधी के ने बुधवार को एक बार फिर व्यापारियों की आवाज उठाते हुए अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा सांसद ने कहा कि तमाम अव्यवस्थाओं के चलते छोटे उत्पादक और दुकानदार काम-धंधा बंद करने को मजबूर हैं। इस दौरान वरुण गांधी ने लोगों से छोटे दुकानदारों की मदद करने की अपील की है।

सांसद वरुण गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, आर्थिक नीति और अव्यवस्था के कारण बड़ी संख्या में छोटे उत्पादक और दुकानदार काम धंधा बंद करने को मजबूर हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन कंपनियों पर भी निशाना साधते हुए भाजपा सांसद ने कहा ऐमजॉन, वालमार्ट के बजाय अपने पड़ोस के छोटे दुकानदारों से खरीदारी करके इनका साथ दीजिए, क्योंकि वैश्विक मंदी के समय इन्होंने ही देश की अव्यवस्था को संभाला था।

गौरतलब है कि भाजपा सांसद वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से लगातार अपनी सरकार के प्रति हमलावर नजर आ रहे हैं। पहले तो सांसद वरुण गांधी ने कृषि नीतियों में सुधार करने का ट्वीट कर अपनी सरकार को घेरे में लिया। इसके बाद लखीमपुर में घटित घटना के बाद सांसद वरुण गांधी ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री पर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें- मंडी परिसर में अफसर को चेतावनी दे बोले वरुण गांधी, किसानों से क्रूरता पर नहीं जोडूंगा सरकार के हाथ-पैर, कोर्ट जाकर करवाऊंगा गिरफ्तार

ऐसे में एक बार फिर सांसद वरुण गांधी ने भ्रष्टाचार महंगाई और आर्थिक नीति के व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए छोटे उत्पादक और दुकानदारों का दर्द बयां किया है. आम जनों से अपील की है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने की वजह अपने आस-पड़ोस के दुकानदारों से शॉपिंग करें।

यह भी पढ़ें- UPTET पेपर लीक व सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर वरुण गांधी ने अपनी सरकार को घेरा, पूछा, आखिर कब तक सब्र करेगा नौजवान