भूकंप के तेज झटकों से कांपा महाराष्ट्र, दस मिनट में दो बार हिली धरती

भूकंप

आरयू वेब टीम। देश के अलग-अलग क्षेत्रों में आ रहे भूकंप ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। इस बीच गुरुवार को महाराष्ट्र के हिंगोली में दस मिनट के भीतर दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। कुछ ही देर के अंतर पर दो बार आए भूकंप से लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार भोर में 6.08 बजे महाराष्ट्र के हिंगोली में भूकंप का पहला झटका आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन की दस किलोमीटर नीचे था, जबकि दूसरा भूकंप 6.16 बजे आया। इस भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। इस भूकंप का केंद्र भी जमीन के दस किमी नीचे दर्ज किया गया। इन दोनों भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। हालांकि धरती हिलने की वजह से लोग डर गए और काफी देर तक अपने घरों में नहीं गए।

यह भी पढ़ें- गुजरात के कच्छ में डोली धरती, भूकंप के डर से घरों से निकले लोग

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम और पूर्वी कामेंग में दो घंटें के अंतराल में दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पहला झटका बुधवार देर रात एक बजकर 49 मिनट पर आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 दर्ज की गई। वहीं, ठीक दो घंटे बाद दूसरा झटका गुरुवार तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र दस किलोमीटर की गहराई में अक्षांश 27.38 और देशांतर 92.77 पर स्थित था।

यह भी पढ़ें- बिलासपुर में आया भूकंप, लेह-लद्दाख में भी हिली धरती