आरयू वेब टीम। ठंड और बर्फबारी के बीच देश के अलग-अलग हिस्से में रह-रहकर आ रहे भूकंप ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस क्रम में गुरुवार को राजस्थान बॉर्डर पर भूकंप का तेज झटका आया है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र के अंदर था। इस दौरान बॉर्डर के आस-पास बसे लोगों में दहशत का माहौल है।
भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक राजस्थान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। भूकंप के झटका आज सुबह नौ बजर 14 मिनट पर महसूस हुआ है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र के अंदर जमीन के दस किलोमीटर नीचे हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कई हिस्सों में तीन दिन पहले भूकंप का झटका महसूस हुआ। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई थी। ये झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और देश के अन्य इलाकों में महसूस किए गए थे। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में सतह से करीब 150 किलोमीटर की गहराई में था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आया भूकंप, घरों से बाहर दौड़े लोग
बता दें कि 17 अक्टूबर 2022 को राजस्थान के छह जिलों में अलग-अलग समय में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जयपुर, टोंक, जालौर, श्रीगंगानगर, बूंदी और बीकानेर के लोग भूकंप के झटके से डर गए थे। हालांकि, उस समय इन झटको से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था।