आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के हिंगोली में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। भूंकप आने के बाद लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर भागे। हांलाकि लोगों में काफी देर तक दहशत रही।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि महाराष्ट्र के हिंगोली में आज सुबह 07.14 बजे के करीब 4.5 के तीव्रता का भूकंप आया। जिला आपदा प्रशासन ने हिंगोली में आए भुकंप की पुष्टी की है। बताया जा रहा है कि इस भूकंप के झटके नांदेड़ औक परभणी में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र वसमत तालुका के पांगरा (शिंदे) बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- अब मध्य प्रदेश में आया भूकंप, डरकर घरों से निकले लोग
हांलाकि भूकंप से अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। तहसील प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। हिंगोली समेत जिले के कलमनुरी, औंढा, वसमत, दांडेगाव, पांगरा शिंदे, वारंगा, कुरूंदा, कवठा समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।