भूकंप से हिली देहरादून की धरती, लोगों में दहशत का माहौल

भूकंप

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस हुए। जिससे डर कर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है, लेकिन लोगों में अभी भी दहशत का माहौल है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, दोपहर करीब 1: 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। भूकंप का केंद्र देहरादून बताया जा रहा। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील राज्य है। 24 जुलाई को देर रात उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- हिली धरती, एक घंटे में महसूस किए गए भूकंप के दो झटके

दरअसल पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स हैं और ये प्लेस्ट लगातार घूमती रहती है। जिस जगह पर प्लेट्स टकराते हैं, उसे फॉल्ट लाइन कहा जाता है। प्लेट्स के टकराव के कारण उसके कोने मुड़ने लगते हैं और कई बार ज्यादा दबाव की वजह से ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। इसके कारण पैदा हुई ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती है और फिर डिस्टर्बेंस की वजह से भूकंप आता है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कुछ समय के लिए थमी मेट्रो की रफ्तार