बीजापुर में IED विस्फोट, हमले में दो DRG जवान घायल

नक्सली हमला
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को आइईडी विस्फोट में दो डीआरजी जवान घायल हो गए हैं। वहीं, गोलीबारी में एक नक्सली भी मारा गया है। जहां घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के कई सामान बरामद किए हैं। इसकी जानकारी एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने मीडिया को दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ गंगलूर थाना क्षेत्र के मुंगा गांव के जंगल में उस समय हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। साथ बताया कि मुंगा क्षेत्र में माओवादियों के डिवीजनल कमेटी सदस्य दिनेश मोडियम, कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला और अन्य नेताओं के साथ 30-40 कैडरों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया था।

पुलिस ने बताया कि गश्ती दल जब इलाके की घेराबंदी कर रहा था, तभी गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ बंद होने के बाद एक नक्सली का शव, एक 9 एमएम पिस्तौल, एक आइईडी, आइईडी को ट्रिगर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले छह रिमोट स्विच और अन्य माओवादी-संबंधित सामग्री मौके से बरामद की गई।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बेस कैंप पर नक्सली हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

उन्होंने कहा, ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने एक विस्फोट किया, जिससे डीआरजी के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए। घायल सुरक्षाकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाके में घेरा बंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को किया ढेर