आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सपा-बसपा गठबंधन पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने न सिर्फ हमला बोला है, बल्कि उत्तर प्रदेश में इस गठबंधन को डबल इंजन की सरकार से घबराकर अविश्वास का गठबंधन भी करार दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि गठबंधन के नेता बताए कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव बसपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कब और किस-किस जगह से करेंगे।
देवबंद से ही क्यों करने जा रहे चुनाव प्रचार की शुरूआत
वहीं प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन यह भी बताये कि वह अपने चुनाव प्रचार का आरंभ देवबंद से ही क्यों करने जा रहे है। जबकि उनकों पता होना चाहिए, सहारनपुर जनपद में ही मां शाकुंभरी पीठ है वहां से प्रचार अभियान प्रारम्भ क्यों नहीं किया जा रहा है? यह भी बताना चाहिए आखिर मां शाकुंभरी के दरबार से यह द्वेष क्यों?
यह भी पढ़ें- BJP की बैठक में बोले योगी, सपा-बसपा केे पूरे कार्यकाल से कई गुना काम भाजपा सरकार ने दो साल में ही कर दिया
अविश्विसनीय और अवसरवादी गठजोड़…
डॉ. चन्द्रमोहन ने बसपा सुप्रीमो से सवाल पूछते हुए कहा कि सहारनपुर में ही काशीराम जी के नाम से बनाए गए मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने वालों के साथ अविश्विसनीय और अवसरवादी गठजोड़ करके उनकी सभा में जाकर क्या वह काशीराम जी का अपमान नहीं कर रही है।