आरयू वेब टीम। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा जारी घोषणापत्र में बिहारवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने के वादे पर बढ़ा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने भाजपा को निशाने पर ले रखा है। इसी क्रम में शुक्रवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में तो नारा भी बदला हुआ सा नजर आ रहा है। पहले खून देने पर आजादी मिलती थी अब वोट देने पर वैक्सीन देंगे’। पहले जाती-धर्म के नाम पर अब वैक्सीन के नाम पर बांट रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि जब हम बच्चे थे तब एक घोषणा थी, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’। अब एक नई घोषणा मैं देख रहा हूं, ‘तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे’। उन्होंने आगे कहा, ‘पहले हम जाति और धर्म के नाम पर बांटते थे, अब वैक्सीन के नाम पर बांट रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उद्धव सरकार के फैसले को जायज ठहरा कर बोले संजय राउत, छोटे मामलों में भी घुसने लगी CBI
इस दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि आपको स्पष्ट करना चाहिए। क्योंकि पहले तो प्रधानंमत्री ने कहा था कि सबको वैक्सीन मिलेगी, लेकिन अब क्या कोई नया सिस्टम बना रहे हैं कि जहां भाजपा की सरकार होगी, वहीं कोरोना की वैक्सीन मिलेगी। ये संशोधन का विषय है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है, इस बीमारी से निजात पाने के लिए सभी को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में भाजपा का बिहार के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने के वादे की विपक्षी दलों ने निंदा की है।