“यूपी में गुंडे राम नाम सत्य है की यात्रा पर नहीं”, खुलेआम कर रहे तांडव: सुरेंद्र त्रिवेदी

यूपी में गुंडे
सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी। (प्रदेश प्रवक्ता, रालोद)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा चुनावी सभाओं में दिये गये बयान “गुंडे जेल गए या फिर राम नाम सत्य है की यात्रा पर” को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने शुक्रवार को हमला बोला है। योगी के इस बयान को हास्यास्पद बताते हुए रालोद के प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि यदि यही बयान मुख्यमंत्री द्वारा विदेशों में दिया जाता तो शायद वहां के लोग विश्वास कर लेते, लेकिन यूपी में ही इस तरह की बयानबाजी से यह लगता है कि योगी जी पूरे प्रदेश की जनता को मूर्ख या केवल मिटटी की भरी हुई बोरियां ही समझते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि गुंडे राम नाम सत्य है की यात्रा पर नहीं बल्कि सड़कों और गांवों में खुलेआम तांडव कर रहे हैं, जिनकी छानबीन करने पर पता चलता है कि वह सभी भाजपा से सम्बन्धित हैं। वहीं यूपी में बहुचर्चित काण्ड उन्नाव और शांहजहांपुर के रहे हैं, जिनमें भाजपा के विधायक और केंद्र सरकार के मंत्रीगण बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं में लिप्त रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ में हाथरस कांड के पीड़ित परिवार व वरिष्‍ठ अफसरों ने दर्ज कराए बयान, दो नवंबर को होगी अगली सुनवाई

सुरेंद्रनाथ ने आगे कहा कि हाथरस, लखीमपुर, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, आजमगढ़, फतेहपुर, हरदोई आदि जनपदों की बालिकाओं और मासूम बच्चियों के साथ हुयी दुर्दान्त एवं जघन्य घटनाएं इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में गुंडाराज कायम है और सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है, क्योंकि प्रत्येक घटना में सरकार के द्वारा आरोपियों को ही संरक्षण दिया गया है और पीडि़ता अथवा भुक्‍तभोगी परिवार को दबंगों के साथ साथ सरकार की ओर से भी मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी है।

रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री वर्ष में दो बार नवरात्रि की नवमी को कन्यापूजन करता हो उसी की सरकार में प्रदेश के कोने कोने में मासूम बच्चियों और बालिकाओं के साथ साथ महिलाओं पर बलात्कार की घटनाएं हो रही हों और आरोपियों को खुलेआम सरकार का संरक्षण प्राप्त होना बहुत ही शर्मनाक है और मुख्यमंत्री को प्रदेश की सभाओं में इस तरह के झूठे बयान नहीं बोलने चाहिए बल्कि ऐसे अपराधों के लिए प्रदेश की जनता से खुले मंचों से क्षमा मांगनी चाहिए क्योंकि सम्पूर्ण प्रदेश में केवल कानून बचा है और व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

हमला जारी रखते रालोद प्रवक्‍ता ने कहा कि योगी जी को चुनाव आते देख ऐसा लगता है कि वह दोबारा जनता को बरगला लेंगे, लेकिन प्रदेश की जनता के सामने इनका दोहरा चरित्र उजागर हो चुका है। अब इनकी काठ की हाण्डी दुबारा नहीं चढ़ने वाली।

यह भी पढ़ें- हाथरस में हैवानियत की बलि चढ़ी युवती के भाई ने की DM के निलंबन व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग