आरयू ब्यूरो, लखनऊ। संविधान सम्मान और जनहित हुंकार यात्रा के तहत बुधवार को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र और सरकार पर जकर हमला बोला। साथ ही कहा कि 400 पार का नारा देकर संविधान बदलने की रणनीति बनी थी, लेकिन देश की जनता ने भाजपा को बैसाखी पर ला दिया। साथ ही कहा कि संविधान नहीं बदल सके तो संविधान की अनदेखी कर रहे हैं। जाति और धर्म के आधार पर कार्रवाई हो रही है।
स्वामी प्रसाद ने कहा कि जाति के आधार पर अनूसूचितजाति और अनूसचित जनजाति के हक छीन रहे हैं। धर्म के आधार मुस्लिम वर्ग के साथ अन्याय किया जा रहा है। इससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है। इतना ही नहीं देश के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा साजिश करती है। महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें- अमेठी शिक्षक हत्याकांड पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, कड़ी कार्रवाई होती तो न होता पूरे परिवार का सफाया
भाजपा सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि नौजवानों को नाैकरी नहीं मिल रही है। इससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए ही हम ये यात्रा लेकर निकले हैं। उन्होंने बुधवार को जिले में भगवतीगंज चौराहे, उतरौला, जैतापुर, कूड़ी हरबंसपुर गांव, इटवा चौराहा तुलसीपुर आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभा कि और लोगों को भाजपा की नीतियों से सावधान रहने को कहा।